[ad_1]
Loot demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के वजीरपुरा रोड पर बदमाशों ने सरेशाम रुमाल सुंघाकर सराफ से 60 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर तमंचा लगाकर स्कूटर भी छीनने की कोशिश की। घटना से दहशत में आए सराफ ने पुलिस को सूचना नहीं दी। घर आने पर तबीयत बिगड़ गई। सराफ के साथी सोमवार को थाना हरीपर्वत पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है।
पश्चिमपुरी, सिकंदरा के रहने मुकुल गोयल की किनारी बाजार में सराफा की दुकान है। सराफ ने पुलिस को बताया कि वह 18 मार्च की शाम सात बजे दुकान बंद करके स्कूटर से घर आ रहे थे। उनके पीछे दो बाइकों पर चार बदमाश पीछा करने लगे। हरीपर्वत क्षेत्र में वजीरपुरा रोड पर स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल के सामने बदमाशों ने ओवरटेक करके स्कूटर को रोक लिया। इसके बाद मुंह पर रुमाल लगा दिया, जिससे वह अचेत से हो गए।
बदमाशों ने उनके स्कूटर की डिक्की खोलकर उसमें रखे 60 ग्राम सोने के जेवरात निकाल लिए। उन्होंने अर्द्ध बेहोशी की हालत में बदमाशों से उलझने की कोशिश की मगर उन्होंने कमर पर तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने विरोध छोड़ दिया। वह इस कदर दहशत में आए कि सीधे घर पहुंच गए। परिचितों को घटना की जानकारी दी।
उन्होंने मामले में पुलिस में अभियोग दर्ज कराने की कहा। सोमवार को सराफ अपने साथियों के साथ हरीपर्वत थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link