[ad_1]
बटेश्वर के घाट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बटेश्वर को पांचवें महाकुंभ का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत दिगंबर निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर बाबा बालक दास के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पहला शाही स्नान होगा। बटेश्वर में नागा साधुओं के शाही स्नान की परंपरा शुरू कराने वाले बाबा बालक दास ने बटेश्वर के घाटों से लेकर सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई कराने के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों से कहा है।
बृहस्पतिवार को सुबह 8.00 बजे बटेश्वर के घाट से संतों और नागा साधु सप्तकोसीय परिक्रमा पर निकलेंगे। इस दौरान अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन भी करेगें। परिक्रमा के बाद ब्रह्मलालजी मंदिर के घाट पर यमुना स्नान करेंगे। देवोत्थान एकादशी से शुरू हो रहे बटेश्वर मेले में साधु-संतों के अखाड़े से लेकर मंदिर श्रृंखला तक सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
बटेश्वर घाट पर स्नानागार में लगाए गए पर्दे
बता दें कि सोमवार के अंक में अमर उजाला ने घाटों से दूर यमुना, कैसे होगा महिला श्रद्धालुओं का स्नान शीर्षक से खबर प्रकाशित कर महिला श्रद्धालुओं के दर्द को साझा किया था। जिसमें महिला घाट और यमुना की जल धारा के बीच में फासले का मामला उठाकर फासले को कम करने के लिए सिल्ट हटाने का सुझाव दिया था।
यह भी पढ़ेंः- जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते आगरा का लाल शहीद: जिसने भी सुना रह गया स्तब्ध, शोक संवेदनाओं का लगा तांता
सवाल कपड़े बदलने में पर्देदारी का भी उठाया था। बुधवार को महिला घाट पर दीपदान और पूजा कर रही महिलाओं कांता देवी, मोनिका, गीता, जयदेवी, सावित्री, ज्योति, कमलेश, रीता, मीना आदि ने घाट तक यमुना जल पहुंचने और स्नानागार पर पर्दे लगाए जाने पर अमर उजाला का शुक्रिया अदा किया।
रासलीला में मयूर नृत्य ने मोहा मन
बटेश्वर मेले के सांस्कृतिक मंच पर शुरू हुई रासलीला में मयूर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। बुधवार की रात पूर्वमंत्री अरिदमन सिंह, रामसकल गुर्जर, विधायक छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि परमवीर चाहर ने सांस्कृतिक मंच, रामलीला, रासलीला का उद्घाटन किया था।
रातभर रामलीला, रासलीला में दर्शक डूबे रहे। इससे पूर्व बुधवार को दिन में रासलीला में हुए मयूर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। ब्रजराज राजेश्वरी लीला संस्था वृंदावन के कलाकारों रासलीला एवं रामलीला का मंचन किया। इस दौरान एएमए उमेश चंद, मेला प्रभारी देवेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, महेश कठेरिया, कन्हाई सिंह तोमर आदि रहे।
[ad_2]
Source link