[ad_1]
Agra: फसल रखने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश आगरा में रविवार को फसल रखने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते उनमें मारपीट और पथराव होने लगा। इसमें महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। मामले में फायरिंग की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के मीठपुरा गांव की है। गांव निवासी सूबेदार और जितेंद्र में रामस्वरूप की जमीन पर करब रखने का रविवार को विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में लाठी-डंडे चले। पथराव भी किया गया। इसमें सूबेदार, निशा पत्नी दिनेश, लौंगश्री, चमेली पत्नी सूबेदार, कंठश्री पत्नी मलखान व गीतम, माधुरी घायल हो गईं। इसमें माधुरी गर्भवती हैं। उन्हें गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- कातिल बेटा: मां पर सिलबट्टे से तब तक किए थे वार…जब कि मर न गई, पुलिस के सामने उगली हकीकत तो सुन कांप गई रूह
प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह ने बताया कि करब रखने में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। फायरिंग की सूचना जांच में झूठी निकली। मामले में राजू, विनोद व राकेश को पकड़कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।
[ad_2]
Source link