[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी आईपीएस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की मंटोला थाना पुलिस ने बीती रात अपने आप को प्रशिक्षु आईपीएस बताने वाले आरोपी संजय को गिरफ्तार किया है। उसने खुद को प्रशिक्षु आईपीएस बताकर शादी की थी और पत्नी व सुसरालियों पर धौंस जमाता रहता था। वह नोएडा स्थित आदित्य सिटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था। वह मूलरूप से रिफाइनरी मथुरा का रहने वाला है।
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कालिंदी बिहार निवासी श्रीनिवास ने अपनी बेटी खुश्बू की शादी 15 मार्च 2021 को नरसीपुरम थाना क्षेत्र के रिफाइनरी मथुरा निवासी संजय पुत्र रनवीर सिंह से की थी। संजय ने ससुरालियों को बताया कि वह आईपीएस है। उसने आईपीएस का अपना फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें दिखाया था।
शादी के बाद से ही वह खुशबू के घर वालों से फ्लैट मांगने लगा। खुशबू ने इसका विरोध किया। इस पर संजय और उसके घर वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत लेकर श्रीनिवास बेटी की ससुराल मथुरा पहुंचे। यहां बेटी के ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी ने धमकी दी। ससुर ने राइफल से फायर भी कर दिया।
इसके बाद श्रीनिवास नहां से लौट आए। उन्होंने 30 जुलाई 2022 को एत्माद्दौला थाने में संजय, रनवीर और शिव कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसकी विवेचना मंटोला पुलिस कर रही थी। मंटोला पुलिस ने बीती रात सूचना के आधार पर को संजय को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link