[ad_1]
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड पर मुगल होटल के पास शनिवार देर रात जीवनी मंडी, छत्ता के राहुल (30) का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। परिजन ने तीन दोस्तों पर शक जाहिर करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
फतेहाबाद मार्ग पर पड़ा मिला
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली एक युवक लहूलुहान हालत में फतेहाबाद मार्ग पर पड़ा है। पास ही बाइक पड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइक नंबर से पता चला कि युवक गधापाड़ा, जीवनी मंडी (छत्ता) का निवासी राहुल था।
ये भी पढ़ें – कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: आगरा में अब वृद्ध में मिली संक्रमित, हफ्ते में तीसरा मामला
दोस्तों पर शक
सूचना पर परिजन आ गए। परिजन ने बताया कि राहुल सफाई कर्मचारी था। विवाहित था। विवाद होने पर दो साल पहले पत्नी ने छोड़ दिया था। शनिवार की शाम चार बजे बाइक लेकर घर से निकला था। परिजन ने राहुल के दोस्त करन और टिल्लू पर शक जताया है। आरोप है कि उन्होंने ही राहुल को बुलाया था।
पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगी मौत की वजह
डीसीपी सिटी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि मौत किस वजह से हुई। गले पर जो जख्म है वह कैसे आया। धारदार हथियार से प्रहार किया गया था या कोई और वजह है। फतेहाबाद मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। शायद उनसे कोई सुराग मिल जाए।
[ad_2]
Source link