[ad_1]
Agra News: रविंद्र कुमार का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बल्केश्वर स्थित अनुराग नगर में सोमवार रात को कपड़ा व्यवसायी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव फंदे पर लटकता देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन भी हैरान हैं। व्यवसायी की पत्नी और बच्चे जयपुर गए हुए थे।
अनुराग नगर निवासी रविंद्र कुमार (31) का कपड़े का कारोबार है। उनकी रोशन मोहल्ला में वीरजी लहंगा हाउस के नाम से दुकान और कारखाना है। सोमवार रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने रविंद्र के शव को पंखे से लटकता हुआ देखा। खिड़की से दिखे इस दृश्य की उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले रविंद्र के भाई सुरेश और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः- Agra: गाय ने महिला पर बोला हमला, सींग मारने से पेट फटा… मची चीख पुकार; कूड़ा फेंकने निकली थी
पता चलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। सुरेश ने पुलिस को बताया कि रविंद्र की पत्नी नीरू दोनों बच्चों के साथ पिछले सप्ताह जयपुर गई थी। उसके मायके में कोई गमी हो गई थी। दिवाली का त्योहार रविंद्र ने हंसी खुशी परिजन के साथ मनाया था। उसे किसी तरह की आर्थिक परेशानी भी नहीं थी।
यह भी पढ़ेंः- UP: नशे में कार दौड़ाते समय प्रशिक्षु दरोगा ने तीन को रौंदा, एक की मौत; दो की हालत नाजुक
सोमवार रात साढ़े आठ बजे रविंद्र की छोटे भाई कलवीर से मोबाइल फोन पर बात हुई थी। उस समय भी रविंद्र की बातों से ऐसा कोई आभास नहीं हुआ कि वह आत्मघाती कदम उठाने जा रहे हैं। परिवारीजन सदमे में हैं। प्रभारी निरीक्षक कमला नगर आनंदवीर ने बताया कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहे। इसकी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link