[ad_1]
Agra: डीएम की सख्ती के बाद एक दर्जन एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही पांच डग्गामार एंबुलेंस रविवार को सीज की गईं। बिना फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र व बीमा के दौड़ रहीं 13 एंबुलेंस पर 1.35 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। अवैध एबुलेंस के विरुद्ध स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया।
एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी, लेडी लॉयल (महिला अस्पताल), जिला अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस, देहली गेट पर डग्गेमार एंबुलेंस का अड्डा है। अमर उजाला ने इस मुद्दे को उठाया। इस पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को डग्गेमार एंबुलेंस के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Vrindavan: आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन को लगी दो किमी लंबी लाइन, धक्कामुक्की के बीच मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
स्वास्थ्य विभाग की टीमें एडीएम सिटी अनूप कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध एंबुलेंस की धरपकड़ के लिए अस्पतालों के बाहर पहुंचीं। एसएन इमरजेंसी से लेकर दिल्ली गेट तक सड़क व अस्पतालों के बाहर खड़ी एंबुलेंस की जांच कराई। किसी के पास बीमा नहीं था तो किसी के पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं मिला। ऐसी 13 एंबुलेंस के चालान काटे गए हैं। 5 एंबुलेंस सीज की गई हैं। एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी व मथुरा की सीमाओं पर एंबुलेंस की जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link