[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा स्वास्थ्य विभाग निरस्त हुए अस्पताल और पैथोलॉजी लैब का डेटा पोर्टल से हटाएगा। इनकी सूची तैयार करते हुए शासन को भी रिपोर्ट भेज दी है। संचालित होने पर इनके संचालक, डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित थाने में इनकी सूची भेज रहे हैं।
15 डॉक्टरों के नाम से प्रदेश में 449 अस्पताल और पैथोलॉजी लैब पंजीकृत होने का खुलासा होने के बाद सीएमओ ने 15 अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त और 64 के निलंबित कर दिए थे। सात दिन में अग्निशमन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, नगर निगम, एडीए, बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण समेत अन्य की एनओसी और डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की चिकित्सकीय प्रमाण पत्र और शपथ पत्र समेत अन्य रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराने पर इनके भी लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।
इन सभी की सूची बनाकर शासन को अवगत कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल से भी इन अस्पतालों का डेटा हटाया जाएगा। निरस्त अस्पताल और लैब संचालित मिलने पर संचालक, डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link