[ad_1]
डेंगू संक्रमण का कहर
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डेंगू के दो और नए मरीज मिले हैं। दोनों बच्चियां हैं। एक की हालत खराब है, उसका निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को सर्वे में 8 घरों में डेंगू का लारवा मिला है। दवा का छिड़काव करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 16 नमूनों की जांच में दो बच्चियों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें एक सिकंदरा के भावना एस्टेट में रहने वाली 2 साल की बच्ची और दूसरी खतैना लोहामंडी की 7 साल की बच्ची है। तीन-चार दिन बुखार नहीं उतरने पर निजी लैब में जांच कराई गई थी।
यह भी पढ़ेंः- आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी: घरवालों ने पकड़ लिया; सुबह इस हाल में मिली लाश कि देखकर कांप गए लोग
एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में पुष्टि हुई। डेंगू के कुल 38 मरीज हो गए हैं, जिसमें 5 सक्रिय मरीज हैं। सर्वे कराने पर कूलर, पानी की टंकी और एसी के टपकने वाले पानी के ड्रम में लारवा मिला। उसे नष्ट कराया गया।
[ad_2]
Source link