[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की रुई की मंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान में मैकेनिक का शव फंदे से लटका मिला। दुकान मालिक की बेटी सुबह घूमने निकली तो उसने दुकान का शटर खुला देख पिता को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची शाहगंज पुलिस से परिजन ने हत्या का शक जताया। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
रुई की मंडी निवासी पवन (26) मैकेनिक थे। छोटे भाई सूरज ने बताया कि हम तीन बहन और तीन भाई हैं। पवन सबसे बड़े थे। वह घर के करीब ही डालचंद की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान पर रिपेयरिंग करते थे। रोज सुबह 9 बजे जाते और रात 10 बजे तक लौटते थे। रविवार को रात को नहीं लौटे तो लगा दुकान पर काम ज्यादा होगा। सुबह 6 बजे शोर सुनकर वह लोग भी दुकान पर पहुंच गए। शटर खोला गया तो दुकान के अंदर पवन का शव फंदे से लटका दिखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजन ने कहा कि दुकान का शटर खुला है, पवन के हाथ टेबल से छू रहे थे। किसी ने मारकर लटका दिया है। दूसरी ओर शाहगंज थाना प्रभारी समरेश सिंह का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। परिजन की तहरीर के मुताबिक जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link