[ad_1]
Agra: दिव्यांग दंपती के मासूम बेटे को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को कागारौल स्थिति ईदगाह के पास घर के बाहर खड़े दिव्यांग दंपती के मासूम बेटे को ट्रक ने रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ लिया। मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा जगनेर रोड को जाम कर दिया।
घटना शनिवार शाम करीब तीन बजे की है। ढाई वर्ष का मासूम देवराज पुत्र बबलू नागर अपने घर के बाहर खड़ा था। फतेहपुर सीकरी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बारह चक्का ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ने मासूम को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से ट्रक को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ेंः- Agra: भरी तहसील में बहू ने पति व ससुर पर बरसाए लात-घूंसे और चप्पल, वीडियो आया सामने
चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में लिया है। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मासूम का शव सड़क पर रखकर आगरा जगनेर मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम खेरागढ़ नीरज शर्मा, कागारौल और खेरागढ़ थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उचित कार्रवाई और सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: डॉक्टर-एजेंटों ने मिलकर रची शर्मनाक साजिश, प्रसव के बाद बिकवा दिया नवजात; जागी मां की ममता तो हुआ ये अंजाम
इसके बाद ही परिजन मार्ग से एक घंटे के बाद हटे। जाम से वाहनों की दोनों ओर लंबी लाइन लग गई। इसे खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। एसडीएम ने बताया है कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बबलू और उसकी पत्नी दोनों ही दिव्यांग हैं। हमारी सहानभूति शोक संतृप्त परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के साथ प्रशासन अपनी तरफ से हर सम्भव मदद करेगा।
[ad_2]
Source link