[ad_1]
ताजमहल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ताजमहल के निर्माण संबंधी याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) कई निर्देश दिए। कहा कि इतिहास की किताबों से ताजमहल के निर्माण के बारे में कथित और तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी हटाएं। साथ ही स्मारक की उम्र का पता लगाने की मांग करने वाली याचिका पर निर्णय लेने के लिए कहा।
मुख्य न्यायाधीश सतीशचंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनाई की। इस याचिका में दावा किया गया था कि मुगल सम्राट शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण नहीं कराया। उन्होंने सिर्फ राजा मान सिंह के महल का नवीनीकरण कराया था।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: सीएमओ ऑफिस की बड़ी लापरवाही, नर्सिंग छात्रावास के पास सिलेंडर से गैस रिसाव; आधा दर्जन छात्राएं बेहोश
[ad_2]
Source link