[ad_1]
Agra: तेलंगाना में मिली लापता छात्रा की लोकेशन
– फोटो : अमर उजाला, आगरा
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा से लापता छात्रा की लोकेशन पुलिस को तेलंगाना में मिली है। पुलिस को इंस्टाग्राम आईडी से यह जानकारी मिली है। छात्रा ने अपने वीडियो अपलोड किए हैं। वह एक युवक के साथ है। उसने माता-पिता से कहा है कि वह ठीक है। किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली
है।
शाहगंज थाना क्षेत्र की छात्रा सुबह 10 बजे घर से कॉलेज जाने की कहकर निकली थी। इसके बाद लापता हो गई थी। उसका स्कूटी आगरा कैंट स्टेशन पर खड़ी मिली थी। बाद में पता चला था कि छात्रा दिल्ली से हैदराबाद की फ्लाइट में बैठी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी।
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए दो वीडियो
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी को चेक किया गया। इसमें पता चला कि छात्रा ने लापता होने के बाद दो वीडियो अपलोड किए हैं। एक वीडियो में वह एक युवक के साथ नजर आ रही है। उसने जल्दी ही वापस आने की बात कही है।
बार-बार बदल रही है लोकेशन
हालांकि छात्रा की लोकेशन बार-बार बदल रही है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वो तेलंगाना में कहां पर है। उससे फोन से संपर्क की कोशिश की जा रही है। वीडियो में दिखने वाला युवक कौन है, यह भी पता किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link