[ad_1]
विस्तार
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के भरतपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बाइक पर तीन युवक भरतपुर की तरफ से आ रहे थे। इसी समय तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे।
घटना के बाद राहगीर और स्थानीय लोगों की भी लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान शिवम (30) निवासी-अरुआ एवं योगेश (32) के रूप में हुई है। वहीं सौरभ (28) निवासी-पुरामना की हालत नाजुक है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link