[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को जांच के दौरान छह और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सभी मामले अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। दो मामले बाहर के हैं। संक्रमितों में तीन वर्ष की बच्ची से लेकर 75 वर्ष तक की बुजुर्ग महिला शामिल हैं।
दिल्ली गेट निवासी 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला, मारुति एन्क्लेव की तीन वर्ष की बच्ची, झारखंड, हरीबाग की 75 वर्ष की बुजुर्ग महिला और पंजाब की 44 वर्ष की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, कैलाशपुरी निवासी 30 वर्ष के युवक और प्रेम नगर, दयालबाग निवासी 45 वर्ष के पुरुष में कोरोना मिला। दोनों ने निजी लैब में जांच कराई थी। संक्रमित सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों की जांच करेगी।
सक्रिय मामले पहुंचे 51
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के 6 और नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। इसमें पांच मामले बाहर के हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 51 हो गई है।
25 नमूने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मंगलवार को जिन 25 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनके नमूने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। इससे पहले मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने और गंभीर मरीजों के सामने न आने की वजह से नमूने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नहीं भेजे गए थे।
देहात में भी पहुंचा संक्रमण
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। मंगलवार को फतेहपुर सीकरी निवासी 12 वर्ष के बच्चे में कोरोना मिला था।
[ad_2]
Source link