[ad_1]
ताज पश्चिमी गेट के पास मीना बाजार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल के पश्चिमी गेट पर बेर का टीला स्थित मीना मार्केट में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे आग लग गई। इससे मार्केट की गैलरी में लगी फाइबर शीट से लपटें उठने लगीं। शुक्रवार को ताजमहल बंद होने की वजह से अधिकतर दुकानें बंद थीं।
मच गई अफरातफरी
ताज के पश्चिमी गेट से 500 मीटर दूर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आगरा विकास प्राधिकरण ने बेर का टीला पर 2001 में 70 दुकानों की मीना मार्केट बनाई थी। वहां पार्किंग भी है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मार्केट की गैलरी में लगी फाइबर शीट व दुकान में लगी आग को देखकर अफरातफरी मच गई।
ये भी पढ़ें – 2000 Note Ban: परेशान न हों, हर एकाउंट से बदल सकेंगे 20 हजार तक के नोट; जानें नियम
बंद था बाजार
शुक्रवार होने की वजह से ताजमहल बंद था। इस वजह से दुकानों के अंदर रखा माल नहीं जला। जो हैंडीक्राफ्ट की दुकान खुली थी उसी में नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन दमकल पहुंच गईं। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
आधा घंटे बाद पाया जा सका आग पर काबू
ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि मीना मार्केट के पीछे झाड़ियों में आग लगी लगी थी। यह लपटें बाजार में दुकानों के बीच गैलरी में लगी फाइबर शीट तक पहुंच गईं। इसकी जानकारी पर पुलिस और दमकल पहुंच गई। दुकानों में रखे गैस के सिलिंडर को बाहर निकाल लिया गया। करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण पता किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link