[ad_1]
ताजमहल के दीदार को पहुंचे पर्यटक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। बुधवार को ताजमहल का दीदार करते समय केरल के पर्यटक की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाने की बारी आई तो एंबुलेंस खराब मिली। इस पर सीआईएसएफ जवान ने उसे अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
केरल से आए पर्यटकों के दल में शामिल 26 वर्षीय युवती मुख्य गुंबद पर सीढ़ियों से उतरते समय गिर गई। इससे उसके पैरों में चोट आई है। सीआईएसएफ के जवान और दल के सदस्य उन्हें ताज के बाहर लेकर आए। यहां स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस खराब मिली। इसके चलते सीआईएसएफ के जवान चोटिल युवती को जीप में लेकर शांति मांगलिक अस्पताल पहुंचे। यहां उसका उपचार शुरू किया गया।
तेज धूप होने से हो रही दिक्कत
इससे पहले मंगलवार को ताजमहल में दो पर्यटकों की तबीयत खराब हुई। ताज पर पर्यटकों की भारी भीड़ और गर्म पत्थरों के कारण इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। यहां पानी के प्लांट पर पर्यटकों में मारामारी है। दिन में तेज धूप होने से पर्यटकों को दिक्कत हो रही है। मौसम में बदलाव खासकर ऐसे पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहा है, जो ठंडी जलवायु वाले प्रदेश या देश से आ रहे हैं।
मुख्य गुंबद पर मैट बिछाने की मांग
बताते चलें कि म्यूजियम की ओर मौजूद पानी की टोंटियां बंद हैं, जबकि पूर्वी और पश्चिमी गेट पर मौजूद आरओ प्लांट पर ठंडा पानी शुरू नहीं हुआ। यहां पर्यटकों की भीड़ पानी के लिए पहुंच रही है, जिसमें आपस में कई बार मारपीट की नौबत तक आ रही है। ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों ने मुख्य गुंबद पर मैट बिछाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link