[ad_1]
वाईफाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा स्मार्ट सिटी में सुविधाएं भी स्मार्ट मिलेंगी। बिजलीघर चौराहा, शाहगंज बाजार, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर, वॉटरवर्क्स और सदर बाजार में मंगलवार से लोग 30 मिनट मुफ्त वाईफाई का लाभ ले सकेंगे। अधिक इस्तेमाल पर मोबाइल की तरह रिचार्ज होगा। वाईफाई एक्टिव करने के लिए आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर लोगों को क्लिक करना होगा।
इन छह स्थानों पर शुरू की गई सुविधा
स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक प्रोजेक्ट केके ने बताया कि छह स्थानों पर शहर में 30 मिनट मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू की गई है। 30 मिनट से अधिक सेवा जारी रखने के लिए रिचार्ज कराना होगा। एक दिन का रिचार्ज 9 रुपया, तीन दिन का रिचार्ज 19 रुपया और 7 दिन का रिचार्ज 39 रुपया में होगा। रिचार्ज कराने के बाद लोग इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकेंगे। इंटरनेट सेवा मोबाइल पर मिलेगी। इसके लिए वाईफाई टैब को ऑन करना पड़ेगा। फिर स्मार्ट सिटी पर क्लिक करने से सुविधा शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें – शिक्षिका ने मौत को खुद लगाया गले: बनाया लाइव वीडियो ताकि दुनिया को पता चले सके आखिर क्यों ली खुद की जान
इस तरह कर सकेंगे रिचार्ज
प्रतिदिन आधा घंटा प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। फिर न्यूनतम चार्ज देना होगा फ्री वाई-फाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति वाईफाई जोन से कनेक्ट कर इन चौराहों पर ई-मेल, वीडियो कॉलिंग, इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। 30 मिनट तक यह सेवा नि:शुल्क होगी। उसके बाद ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए बीएसएनएल के प्लान खरीदने होंगे।
[ad_2]
Source link