[ad_1]
आगरा: बाजार में खरीदारी करतीं महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के आस-पास बिना प्राइस टैगिग कोई सामान नहीं बिकेगा। कोई भी दुकानदार पर्यटकों से मनमानी कीमत नहीं वसूलेगा। संगमरमर से बने मार्बल, हैंडीक्राफ्ट सहित सभी वस्तुओं पर प्राइस टैग होगा। यह निर्णय बुधवार को एडिशनल कमिनर ग्रेड-1 एसजीएसटी व पर्यटन व्यवसायियों की बैठक में हुआ है।
शिल्पग्राम में बुधवार को एसजीएसटी, बांट मांप, टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने चर्चा की। टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में एक कमेटी दुकानदारों का सत्यापन करती थी। 1996 से 2006 तक यह व्यवस्था लागू रही। जो अब बंद हो चुकी है। इसे दोबारा शुरू किया जाए। ताकि पर्यटकों की शिकायतें कम होंगी तो विश्वास बढ़ेगा।
यह भी पढ़ेंः- Mathura Krishna Janmashtami Live: अजन्मे का जन्म आज, हरे कृष्ण हरे कृष्ण से गूंज रही मथुरा-वृंदावन की गली-गली
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इस संबंध में निर्देश दिए थे। पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार और कमीशनखोरों पर लगाम कसी जाए। व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा दुकानदारों की समस्याओं का व्यावहारिक समाधान होना चाहिए। एडिशन कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने कहा कि प्रत्येक दुकानदार, शो रूम संचालक, कैब चालक, ट्रेवल एजेंट व अन्य लोगों की जिम्मेदारी बनती हैं कि पर्यटकों को सुखद एहसास दें।
यह भी पढ़ेंः- Agra: छात्रा को छूने का बहाना ढूंढता था 55 वर्षीय वैन चालक इमामुद्दीन…एक दिन तो पार कर दी हद और फिर
बैठक में टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर संयोजक राजीव तिवारी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, सचिव अनूप गोयल, बांट माप विभाग से सहायक नियंत्रक सुभाष श्रीवास्तव, आरके विक्रम, एमएस राय, जय पुरसनानी, विशाल शर्मा, आशीष माथुर, कन्हैया लाल राठौड़, एसजीएसटी से सर्वजीत, रवि शेखर सिंह, प्रमोद कुमार दुबे, विजय कुमार चौधरी, संजय कुमार, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link