[ad_1]
स्कूल बस (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार की सुबह हथियारबंद लोगों ने तमंचा के बल पर बच्चों से भरी स्कूल बस को बंधक बना लिया। चालक की पिटाई की। घटना से बस में मौजूद छात्र-छात्राएं सहम गए। वह चीख-पुकार करने लगे। इस पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर स्कूल प्रबंधक के साथ पुलिस भी पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। स्कूल प्रबंधक ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है।
मामला किरावली थाना क्षेत्र का है। यहां स्थित एसआर पब्लिक स्कूल की बस सुबह करीब 7:15 बजे सरसा से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। स्कूल प्रबंधक मोरध्वज इंदौलिया ने पुलिस को बताया कि रास्ते में फूलानंद की धर्मशाला के पास दो तीन लोगों ने तमंचे के बल पर बस को रोक लिया। चालक व बच्चों को बंधक बना लिया। आरोपियों ने चालक को पीटा। इससे बच्चे घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे।
पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए
बच्चों का शोर सुनकर और चालक की पिटाई देख आसपास के लोग दौड़े। साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सरसा में परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी कर रहे थाने के सिपाही आकाश पांडे और सुधीर तोमर मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
खराब चाल चलन के कारण स्कूल से हटा दिया गया था
इसके बाद बस से बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। स्कूल प्रबंधक ने एसीपी राजीव सिरोही और एसडीएम अनुज नेहरा से मिलकर अपने पूर्व बस चालक एवं उसके दो पुत्रों के खिलाफ़ तहरीर दी है। स्कूल प्रबंधक का आरोप है कि पूर्व चालक के खराब चाल चलन के कारण उसे स्कूल से हटा दिया गया था।
जातिसूचक गालियां देते हुए पीटा
इसी कारण से उसने तमंचे के बल पर बस को बंधक बना लिया। साथ ही बस चालक सतीश को जातिसूचक गालियां देते हुए पीटा। थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल प्रबंधक की तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link