[ad_1]
प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तेज धमाके के साथ मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। इससे एक घंटे तक रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ। रेलवे ने इसकी जांच के लिए संयुक्त समिति बना दी है।
घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी आ रही थी, तभी तेज आवाज हुई और मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। ये देख रेलवे स्टाफ में अफरातफरी मच गई। तेज आवाज से स्टेशन पर खड़े यात्री भी दहशत में आ गए।
जानकारी पर रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। टीम भेजकर इसे ठीक कराते हुए गंतव्य को भेज दिया है। इससे रेलवे ट्रैक बाधिक रहा। मामले की जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link