[ad_1]
ट्रेन
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहदरा क्षेत्र में यशवंत नगर कालोनी के पास टूंडला-आगरा रेलवे लाइन पर बृहस्पतिवार शाम को ट्रेन की चपेट में आकर 20 वर्षीय अविनाश की मौत हो गई। परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मगर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना सुमनेश विकल ने बताया कि अविनाश टेढ़ी बगिया का रहने वाला था। वह भाई रवि के साथ सब्जी की ठेल लगाता था। बृहस्पतिवार शाम को परिजन उसे घायल अवस्था में एसएन मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास
इस पर पुलिस ने जांच की। पता चला कि अविनाश सहित 6 दोस्त बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे दो बाइक पर घर से निकले थे। सभी पार्टी करने यशवंत नगर कालोनी में रेलवे लाइन के पास पहुंचे। बताया गया है कि पार्टी करने के दौरान रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से अविनाश घायल हो गया। उसे दोस्त अंशुल और चिंटू ट्रांस यमुना कालोनी स्थित अस्पताल लाए।
यह भी पढ़ेंः- UP: पशु पालक को बंधक बनाकर गाय के साथ किया कुकर्म, इसके बाद दिखाई क्रूरता… और किया ऐसा कि देखकर दहल गया दिल
जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। वह उसे इमरजेंसी लेकर पहुंचे। घटना का पता चलने पर आरपीएफ भी पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि ट्रेन के गार्ड ने आरपीएफ कंट्रोल रूम पर हादसे की जानकारी दी थी। पुलिस जांच कर रही है। दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। परिजन ने देर रात तक तहरीर नहीं दी थी।
[ad_2]
Source link