[ad_1]
बिजली चोरी
– फोटो : सांकेतिक चित्र
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को टोरंट की टीम गांव में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची। टीम ने एक घर में बिजली की चोरी पकड़ी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सदस्यों ने भागकर जान बचाई। पीड़ित कर्मचारियों ने केस दर्ज कराया है। घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के घाट मोहल्ले की है।
टोरंट पावर के सह प्रबंधक राजकुमार कौशल ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट पर टीम के साथ बिजली चोरी की चेकिंग करने गए थे। टीम ने अनिल के घर में मीटर से बिजली चोरी का मामला पकड़ा। कार्रवाई शुरू करने पर अनिल अपने चार-पांच साथियों के साथ आ गया। गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर टीम के सदस्यों के साथ दौड़ा लिया। मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः- UP: पत्नी के साथ पराए मर्द को देख पति का खौल उठा खून, खेत में दौड़ाकर दी ऐसी मौत… देखने वालों की कांप गई रूह
इस दौरान पूरी टीम ने मौके से भागकर जान बचाई। शाम को 6 बजे टीम वापस मौके पर पहुंची तो अनिल फिर से अन्य साथियों के साथ आ गया। उसने दुबारा मारपीट की। थाने तक टीम का पीछा किया। मारपीट के दौरान सह प्रबंधक राजकुमार कौशल, लाखन सिंह और धर्मेंद्र घायल हो गए। एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link