[ad_1]
Agra: टावरों से बैटरी चुराने वाले चार शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान से आगरा क्षेत्र में आकर टॉवरों से सेल बैटरी चुराने वाले गैंग के चार सदस्यों को शमसाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की 24 सेल बेटरी, चार मोबाइल और एक ईको गाड़ी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी रवि कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को शमसाबाद थाने में हारुन खान ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया की गांव ठेरई में इंडस कंपनी का एक टॉवर लगा है। वहां से 25 नवंबर की रात करीब 2 बजे अज्ञात चोर 36 सेल बैटरी चोरी कर ले गए। संचार व्यवस्था ठप हो गई।
थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम ने 16 दिसंबर को शमसाबाद बाईपास तिराहे से धौलपुर के राजाखेड़ा निवासी रोहित, निहालगंज निवासी पवन, गांव गंधेधी निवासी भूरा उर्फ अमरकांत और आगरा के थाना इरादत नगर के गांव बीकापुर निवासी ओमवीर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान से आगरा आकर इरादत नगर के साथी के साथ देहात के इलाकों में लगे टॉवरों से बैटरी चुराते थे। इसके बाद रात में ही राजस्थान पहुंच जाते। दूसरे दिन ही अलग-अलग कबाड़ वालों को खराब बताकर बेच देते थे।
[ad_2]
Source link