[ad_1]
सेल्फी प्वाइंट का हुआ लोकार्पण
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फरवरी-2023 में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की बैठक से पहले आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को संवारने की शुरुआत की गई। मंगलवार को खेरिया स्थित सिविल एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन एयर कमोडोर एस के वर्मा वीएसएम ने किया।
खेरिया एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद अब पर्यटकों को सिविल एंक्लेव बदला-बदला नजर आएगा। दो सेल्फी प्वाइंट के साथ एयरपोर्ट ही आगरा की झलक नजर आएगी। एग्जिट प्वाइंट पर ताजमहल के मॉडल को रखा गया है। यहां यात्री सेल्फी ले सकते हैं। बाहर निकलकर आई लव आगरा प्वाइंट तैयार किया गया है।
एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक एए अंसारी ने बताया कि बंगलूरू, मुंबई, अहमदाबाद, भोपाल और लखनऊ की उड़ान के यात्रियों की सुविधा के लिए अर्जुन नगर गेट पर चेकिंग प्वाइंट बनाया जा रहा है। यह नए साल में तैयार हो जाएगा। गेट पर ही यात्रियों की चेकिंग हो जाएगी, जहां से वह बस के जरिए सीधे अंदर आ सकेंगे। सेल्फी प्वाइंट के लोकार्पण के दौरान एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक अनवार अहमद अंसारी और डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link