[ad_1]
Loot demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बाह रोड पर सोमवार को एक जनसेवा केंद्र में तमंचा दिखाकर बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिए। शाम लगभग 4:30 बजे की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंचे डीएसपी सोमेंद्र मीणा ने पुलिस टीम बनाकर जांच शुरू करा दी है।
फतेहाबाद के ग्राम रसूलपुर निवासी गुड्डू कुशवाहा का फतेहाबाद के बाह रोड पर जनसेवा केंद्र है। उनके पास एक बैंक का जनसुविधा केंद्र भी है। गुड्डू ने पुलिस को बताया कि शाम को वह अपने केंद्र पर बैठे थे। अचानक दो युवक आ गए। एक युवक ने गुड्डू पर तमंचा तान दिया तो दूसरे ने दराज से रुपये निकालने की कोशिश की।
विरोध करने पर तमंचा लिए बदमाश ने उनसे मारपीट की। दूसरे बदमाश ने दराज खींच ली और उसमें रखे एक लाख रुपये लेकर दोनों एक ही बाइक से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग पहुंच गए। तब तक बाईपास के रास्ते दोनों बदमाश चले गए।
ये भी पढ़ें – UP: ‘माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं…, कटवा दूंगा’, तांत्रिक ने तीन और व्यापारियों से हड़पी रकम और जेवर
सीसीटीवी में दिखे बदमाश
जानकारी होने पर एसीपी सौरभ सिंह फतेहाबाद पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गुड्डू से पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। तब तक डीसीपी सोमेंद्र मीणा भी आ पहुंचे। उन्होंने बदमाशों के पकड़े जाने का भरोसा दिलाया। डीसीपी का कहना है कि पुलिस टीम बनाकर पड़ताल कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
लोन की किस्त के थे रुपये
गुड्डू ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए लोन लिया था, जिसकी किस्त भरने के लिए रुपये रखे थे। वहीं कुछ रुपये एक युवक ने बैंक में जमा करने के लिए रखवाए थे। बदमाश करीब एक लाख रुपये लूट ले गए हैं।
[ad_2]
Source link