[ad_1]
छलेसर पुलिस चौकी, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों के मोबाइलों का डाटा छलेसर पुलिस चौकी में डिलीट कर दिया गया। मामले की जानकारी पर पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने चौकी प्रभारी को निलंबित किया है। चौकी पर तैनात सिपाही और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। दोनों की सॉल्वर गैंग के किसी सदस्य से सांठगांठ की आशंका है। मामले की जांच एसीपी एत्मादपुर को सौंपी गई है।
पुलिस ने शुक्रवार को सॉल्वर गैंग पकड़ा था। आरोपियों में फिरोजाबाद निवासी आकाश, बाह निवासी सत्येंद्र सिंह, टूंडला निवासी राजू उर्फ राजीव, गांव सुनारी, सिकंदरा निवासी कीर्ति प्रधान व रामअवतार, नगला रामबक्स निवासी अजय यादव को गिरफ्तार किया था, जबकि फिरोजाबाद निवासी रोहित और इटावा निवासी जीतू भाग निकले थे।
यह भी पढ़ेंः- राधास्वामी सत्संग सभा मामला: पहले हाईकोर्ट में प्रशासन ने मुंह की खाई… अब डीएम के खिलाफ अवमानना याचिका
गिरफ्तार आरोपियों से एक कलर प्रिंटर, एक लैमिनेटर, दो लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, एक मास्क में सिला हुआ मोबाइल व डिवाइस, 39 क्लोन फिंगर प्रिंट, 38 आधार कार्ड, 17 प्रवेशपत्र, नौ मोबाइल, 45 हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया था।
जिले की सर्विलांस टीम आरोपियों को छलेसर चौकी पर लाई थी। आरोपियों के मोबाइल भी चौकियों में रखे थे। तभी टीम खाना खाने चली गई। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी वापस आए। तब तक मोबाइलों से डाटा डिलीट था। टीम ने अधिकारियों को जानकारी दी।
चौकी पर तैनात सिपाही की भूमिका संदिग्ध
पूरे प्रकरण में चौकी पर तैनात एक सिपाही शक के घेरे में है। उसके पास पुलिस लाइन से एक सिपाही का फोन आया था। इसके बाद डाटा डिलीट हुआ। फोन करने वाले सिपाही के संबंध पकड़े गए आरोपी कीर्ति प्रधान से बताए गए हैं। हालांकि अभी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: जिंदा व्यक्ति को मृत लिखकर रोक दी पेंशन, डीएम ने सचिव के विरुद्ध बैठाई जांच; बीडीओ को लगाई फटकार
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि छलेसर चौकी के प्रभारी दीपक तोमर को निलंबित किया गया है। प्रकरण की जांच एसीपी एत्मादपुर को सौंपी गई है। यह देखा जा रहा है कि गैंग के सदस्यों से किसी पुलिसकर्मी की सांठगांठ तो नहीं है। चौकी प्रभारी ने अपने बयान में कहा कि उसने कुछ नहीं किया है।
[ad_2]
Source link