[ad_1]
चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एक गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने सूने घर में घुसकर हजारों की नकदी समेत लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला किरावली थाना क्षेत्र के महुअर गांव का है। गांव निवासी मुन्ना खान किसान है। मंगलवार को वह पत्नी के साथ अपने प्लाट पर गए थे। उसका बेटा शाहबुद्दीन मजदूरी करने के लिए आगरा गया था। घर पर बहू जदीना अकेली थी। दोपहर तीन बजे वह पानी भरने के लिए चली गई। घर पर कोई नहीं था।
पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई
थोड़ी देर बाद बूह पानी लेकर लौटी तो घर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। गोदरेज व संदूक खुला पड़ा था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। शोर सुनकर पड़ोसी जमा हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।
मुन्ना ने पुलिस को बताया है कि चोर उसके घर से 95 हजार रुपये की नकदी सहित लाखों रुपए के गहने व कीमती सामान चुराकर ले गए हैं। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभी मामले में तहरीर नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
15 दिन पहले भी गांव में हुई थी चोरी
महुअर गांव निवासी किसान भगवान सिंह राजपूत ने बताया कि 15 दिन पहले उनके घर में भी दिन-दहाड़े चोरी हुई थी। चोर घर से 15 हजार रुपये की नकदी समेत सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
[ad_2]
Source link