[ad_1]
एटीएम के पास पसरा सन्नाटा, चाय की दुकान के आसपास पसरा अंधेरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में रात होते ही सड़कों पर अराजकतत्वों का जमघट लगने लगता है। पहले चाय, पान खोखों व ठेलों पर नशेबाजी होती है, बाद में झगड़े होते हैं। इसके बावजूद प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस नजर नहीं आती है। अमर उजाला की टीम ने मंगलवार रात 11 बजे से 12 बजे तक पुलिस पेट्रोलिंग की पड़ताल की तो यह हकीकत सामने आई।
सिकंदरा चौराहा : रात 11 : 00 बजे
सिकंदरा चौराहे पर दिल्ली व मथुरा जाने वाले लोग वाहनों के इंतजार में खड़े हुए थे। यहां पर बड़ी संख्या में दुकानें खुली हुई थीं। युवक चाय की दुकान पर खड़े हुए थे तो कोई सिगरेट पी रहा था। चौराहे से बोदला की तरफ जाने वाले मार्ग पर दो एटीएम हैं। यहां पर कारों की लाइन लगी हुई थी। एटीएम के सामने ही युवक जमघट लगाकर खड़े हुए थे। पुलिस की चेक पोस्ट भी थी, लेकिन कोई पुलिसकर्मी नहीं। यह तब था, जब चौराहे के आसपास कई वारदात हो चुकी हैं।
ईंट मंडी चौराहा : रात 11 : 30 बजे
सिकंदरा-बोदला रोड पर ईंट मंडी चौराहा है। यहां से आवास विकास कालोनी के सेक्टर छह, पश्चिम पुरी रोड और बोदला की तरफ जाया जा सकता है। चौराहे पर ही पेट्रोल पंप है। मारुति का शोरूम है। मार्ग पर बिल्डिंग की दीवार के सहारे झोपड़ पट्टी में लोग रह रहे हैं। यहां पर लगी ठेल और खोखों पर युवकों का जमघट लगा था। चौराहे पर न पुलिस थी, न ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। अगर, कोई वारदात हुई तो मदद कब तक मिल पाए यह कहा नहीं जा सकता है।
आवास विकास सेक्टर चार : 12:00 बजे
आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार में पुलिस चौकी है। चौकी के बाहर ही पुलिस ने बैरियर लगाए हुए हैं। मगर, इन पर कोई नजर नहीं आया। अमर उजाला की टीम का कैमरा चलने पर एक सिपाही चौकी के गेट पर आया और वापस चला गया। हाल ही में चौकी के पास का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक कार पर स्टंट करते नजर आए थे। इसका वीडियो वायरल हुआ था। कालोनी में आसपास कई मार्केट हैं। एक शोरूम के बाहर युवकों का जमघट लगा हुआ था। इनसे पूछताछ करने वाला भी कोई नहीं था।
[ad_2]
Source link