[ad_1]
आगरा में पहले ऐसा आता था गंगाजल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अगले साल दिसंबर 2024 तक आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में 9.70 लाख परिवारों को गंगाजल मिलने लगेगा। इनमें आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों को नल से जल योजना में चार लाख परिवार, मथुरा में 2.90 लाख और फिरोजाबाद में 2.80 लाख परिवारों को पानी मिलेगा। नमामि गंगे और जल निगम ग्रामीण के एमडी डॉ. बलकार सिंह ने इन योजनाओं को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना से जुड़े मांट के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी किया।
शनिवार को जल निगम की योजनाओं की समीक्षा में डॉ. बलकार सिंह ने कहा कि अधिकारी होमवर्क करें और फील्ड में जाकर स्थलीय निरीक्षण जरूर करें। योजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने मथुरा के मांट में बैरा गांव में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। पूरी योजना की जानकारी ली। आगरा में संजय प्लेस में जल निगम की लैब में गए, जहां खामियां मिलने पर उन्होंने फटकार लगाई और सफाई के निर्देश दिए।
7152 करोड़ रुपये होंगे पानी पर खर्च
एमडी डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि आगरा, मथुरा और फिरोजाबाद में 9.70 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने की योजना में 7152 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें फिरोजाबाद में 1994 करोड़, आगरा में 2600 करोड़ और मथुरा में 2558 करोड़ की लागत से घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे खारे पानी से इन तीनों जिलों के लोगों को मुक्ति मिल सके।
हर घर जल योजना में ये है खास
- फिरोजाबाद – 473 एमएलडी का एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 8 सीडब्ल्यूआर, 268 ओवरहेड टैंक और 280696 घरों में कनेक्शन, 5600 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
- आगरा – 17 भूमिगत जलाशय, 407 ओवरहेड टैंक और 10241 किमी पाइपलाइन बिछाने के साथ 3,96,213 ग्रामीण परिवारों के घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे।
- मथुरा – 214 एमएलडी का एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सात सीडब्ल्यूआर, 214 ओवरहेड टैंक के साथ 2,94,054 घरों में कनेक्शन, 5400 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
[ad_2]
Source link