[ad_1]
इसी इमारत में हुआ हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के साकेत कॉलोनी स्थित जिस निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट के 25 फुट गहरे डक्ट (गड्ढे) में गिरने से शुभम की मौत हुई, उसी गड्ढे में प्रवेश चार घंटे तक कराहता रहा। उसके छोटे भाई ने मोबाइल की लोकेशन से चार घंटे की कवायद के बाद उसे ढूंढ निकाला। प्रवेश की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है। सिर में भी चोटें लगी हैं।
प्रवेश के परिजन ने अंदेशा जताया है कि पुलिस के पकड़ लेने के डर से दोनों युवक निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुसे, लिफ्ट के लिए खुदा गड्ढा खुला पड़ा होने से दरवाजा खोलते ही डक्ट में पहले शुभम गिरा, फिर प्रवेश। शुभम का सिर टकरा जाने से उसे हेडइंजरी हो गई, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जबकि प्रवेश चोट लगने की वजह से कराहता रहा।
शुभम का फोन गिरने से स्विच ऑफ हो गया था। प्रवेश के फोन पर उसकी पत्नी का फोन आया। अर्धबेहोशी की हालत में उसने फोन टच किया तो कराहने की आवाज सुन पत्नी कांप उठी। पत्नी ने देवर आकाश को फोन किया। इसके बाद आकाश दोस्तों के साथ भाई की तलाश में निकला। पहले थाने पहुंचा। पुलिस ने कोई मदद नहीं की। आकाश ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। जिस टॉवर की लोकेशन मिली उसके 500 मीटर के दायरे में एक-एक घर छान मारा। फिर गार्गी हॉस्पिटल के बराबर बन रहे एक निर्माणाधीन भवन पर नजर गई। अंदर जाकर देखा तो कराहते हुए प्रवेश की आवाज सुनाई दी, उसी ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया।
आईसीयू में है भर्ती
पुलिस पहुंचने पर आकाश ने अपने भाई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुभम का शव पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रवेश निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है।
सीसीटीवी फुटेज में घुसते दिखे थे दोनों
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज में शुभम अग्रवाल और प्रवेश पचौरी तेज कदमों से कोठी में घुसते दिख रहे हैं। उन दोनों के अलावा कोई उस कोठी में नहीं घुसा। लिफ्ट की डक्ट खुली थी। अंधेरे के कारण दोनों को नहीं दिखी।
ओपन बार पर पुलिस ने मारा था छापा
दूसरी ओर, स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल के पास ही एक जगह ओपन बार है। लोग खुले में खड़े होकर शराब पीते हैं। घटना वाली रात पुलिस ने ओपन बार पर छापा मारा था। पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते मौके पर आई थी। ओपन बार पर पुलिस की दबिश की इंस्पेक्टर शाहगंज जितेंद्र सिंह ने भी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कुछ मीटर दूर पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों को पकड़ने के लिए छापा मारा था।
[ad_2]
Source link