[ad_1]
Agra: चला अभियान तो बिजलीघर चौराहे की बदल गई सूरत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यातायात पुलिस ने बिजलीघर चौराहे पर प्रोजेक्ट के तहत अभियान चलाया। ऑटो और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया गया। ठेल-फड़ भी नहीं लगने दी गईं। इससे अतिक्रमण करने वालों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद तो चौराहे की सूरत ही बदल गई। साफ सुथरी सड़क पर वाहनों की रफ्तार तेज हो गई। नियमों के उल्लंघन पर वाहनों को सीज करने से लेकर चालान करने की कार्रवाई की गई।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि बिजलीघर चौराहे पर पांच तरफ से यातायात चलता है। मगर, चौराहे पर ही ऑटो और ई-रिक्शा की लाइन लगने की वजह से जाम लगता है। इसके अलावा ठेल, खोखे और फड़ लगती है। यह भी समस्या खड़ी करती हैं। दुकानों के बाहर अतिक्रमण से समस्या पैदा होती है।
27 के चालान और 16 ऑटो सीज
मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाया। चौराहे के 100 मीटर के क्षेत्र में ठेल नहीं लगने दी गईं। पांच मुख्य आरक्षी और होमगार्ड को पांचों रास्तों पर ऑटो और ई-रिक्शा को व्यवस्थित करने के लिए लगाया गया। इससे चौराहा साफ हो गया। जाम नहीं लगा। यह व्यवस्था अब रोजाना रहेगी। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर 16 ऑटो सीज किए गए, जबकि 27 के चालान किए गए। लोहामंडी चौराहे को भी प्रोजेक्ट मोड पर लिया गया है।
पूर्व अपर पुलिस उपायुक्त का किया सम्मान
आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन ने एक होटल में अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद्र को आगरा से स्थानांतरण पर सम्मानित किया। ट्रांसपोर्टरों ने अधिकारी के सहयोग की सराहना की। इस दौरान टीआई प्रवीण शर्मा, एसोसिएशन के रमेश शर्मा, दीपक शर्मा, नरेश वर्मा, हिमांशु कौशिक, रूपेंद्र सिसोदिया, कन्हैया अग्रवाल, अजय तिवारी, चौधरी शिव सिंह, किशन दीक्षित, कपिल, मनीष जैन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link