[ad_1]
आगरा में आत्महत्या कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की रिस्पांस टाइम को लेकर सक्रियता ने एक और जान बचा ली। लोहामंडी के राजनगर में एक युवक ने फंदा लगा लिया था। सूचना मिलने पर 5 मिनट में पुलिस पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर युवक को बचा लिया। उसकी काउंसिलिंग भी की।
एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि शाम लगभग 5:30 बजे राजनगर निवासी मुकेश ने सूचना दी थी। बताया कि बेटा मसन शादी के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। उन्होंने मना कर दिया। इससे नाराज होकर आत्महत्या के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः- Agra : रूफटॉप रेंस्टोरेंट में नाबालिग पी रहे थे हुक्का और शराब…पहुंच गई पुलिस, संचालक सहित चार गिरफ्तार
सूचना पर चौकी प्रभारी डिवीजन एसआई जय गोविंद सिंह, सिपाही प्रदीप मौर्या, सिपाही अशद खान पहुंच गए। जब पुलिस पहुंची तो मसन फंदा कस रहा था। पुलिस ने लोगों के सहयोग से दरवाजे को तोड़ा और मसन को बचा लिया। इसके पहले हरीपर्वत क्षेत्र में पुलिस के रिस्पांस टाइम ने एक किशोरी की जान बचाई थी।
[ad_2]
Source link