[ad_1]
आरपीएफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इसी महीने मथुरा में शुरू होने वाले गुरु पूर्णिमा और गोवर्धन मेले के लिए आरपीएफ को भी तैयार किया जा रहा है। ये ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करेंगे। इसके लिए 250 जवानों को चरणबद्ध तरीके से पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन ने बताया कि गुरु पूर्णिमा, गोवर्धन मथुरा मेला 27 जून से 4 जुलाई तक है। इसमें अधिक संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों का प्रयोग आवागमन के लिए करते हैं। भीड़ देखकर ऐसे में अराजकतत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। व्यवस्था के लिए मुख्यालय से 250 जवानों की अतिरिक्त मांग की है।
इनमें से 25-25 जवानों को पांच दिन का विशेष प्रशिक्षण शुरू भी हो गया है। इसमें उत्पात रोकने, धरना-प्रदर्शन पर नियंत्रण, भीड़ को मनोवैज्ञानिक ढंग से समझाने और रेल संसाधनों की सुरक्षा समेत कई बिंदु शामिल हैं।
[ad_2]
Source link