[ad_1]
traffic police,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
आगरा के जीवनी मंडी में शनिवार रात को यातायात पुलिस के सिपाही ने कार चालक को चांटा मार दिया। वह गलत दिशा से कार लेकर आ रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने जांच के आदेश किए। मामले में सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। जांच की जा रही है।
जीवनी मंडी-वाटरवर्क्स मार्ग का मामला
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 1.25 मिनट का है। यह शनिवार रात को जीवनी मंडी-वाटरवर्क्स मार्ग का बताया गया है। गलत दिशा से एक कार आती है। यह देखकर हेलमेट पहने यातायात पुलिस का सिपाही चालक की तरफ जाता है। उसे एक चांटा मारता है। उससे कुछ कहता भी है, तभी सिपाही का साथी आता है। वह उसे ले जाता है। बाद में सिपाही चालक से आगे बढ़ाने के लिए बोल देता है।
ये भी पढ़ें – गुम गया पूरा परिवार: नैनीताल घूमने गया था दवा व्यापारी का परिवार, नहीं चल सका पता
[ad_2]
Source link