[ad_1]
पानी की समस्या
– फोटो : demo
विस्तार
गर्मी शहर की 50 हजार से अधिक आबादी सोमवार को पानी के लिए तरस गई। लॉयर्स कॉलोनी, निर्भय नगर, सुभाष पार्क और काला महल में टंकियों की सफाई के कारण आपूर्ति बाधित रही। गोकुलपुरा, बाड़ा चरन सिंह में महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया।
गोकुलपुरा में बूस्टर पंप लगने के बाद भी बाड़ा चरन सिंह में पानी नहीं पहुंच रहा। इसके विरोध में सोमवार को महिलाओं ने हंगामा किया। प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए खाली बर्तन लेकर विरोध दर्ज कराया। दूसरी तरफ मंटोला, ढोलीखार से लेकर खंदारी, गैलाना, ककरैठा, मऊ रोड और नाई की मंडी, ढाकरान में लोग दिनभर पानी के लिए तरस गए।
पुराने शहर में काला महल, बेलनगंज, पीपलमंडी, पंजा मदरसा क्षेत्र में भी लोगों को पानी नहीं मिला। कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर नहीं पहुंचे। इससे लोगों में नाराजगी रही। जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर भेजे गए हैं। टंकियों की सफाई के बाद शाम को आपूर्ति बहाल करा दी गई।
ये भी पढ़ें – UP: पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची इस टीवी एक्टर की मां, बोलीं- किचिन में चाय बनाते समय की अभद्रता
पुरानी मंडी में फटी पाइपलाइन
ताजगंज क्षेत्र में भी शाम को जलापूर्ति प्रभावित रही। पुरानी मंडी चौराहा के पास पानी की पाइपलाइन फट गई। इससे गंगाजल सड़क पर बहता रहा।
[ad_2]
Source link