[ad_1]
पत्नी संग गरबा करते एसपी सिंह बघेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित जोनल पार्क में इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के तहत दो दिवसीय नवरात्र गरबा रास शुरू किया गया। बुधवार की शाम केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपनी पत्नी के साथ गरबा खेलकर उत्सव मनाया।
कार्यक्रम एडीए के जोनल पार्क के एमफी थियेटर में आयोजित हुआ। यहां देर रात तक लोग गरबा की मस्ती में झूमते नजर आए। पार्क को बृज मंडल का रूप दिया गया। इसमें बरसाना, गोवर्धन, वृंदावन, गोकुल, नंदगाव एवं मथुरा के रूपों में विभाजित किया गया है। विभिन्न क्लब और संस्थाओं के सदस्य डांडिया एवं गरबा करते नजर आए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्कूलों को करेंगे प्रेरित
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने कहा कि एडीए का प्रयास है कि जोनल पार्क शहर की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बने। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि गरबा का यह पहला कार्यक्रम है। साल में दो बार यह आयोजन होगा। अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने घोषणा किया कि उनकी एसोसिएशन के स्कूलों को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रेरित करेंगे।
कलाकारों ने बांधा समां
बुधवार की शाम हुए कार्यक्रम में लखनऊ से आए कलाकारों ने गरबा की प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस दौरान विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, कमिश्नर अमित गुप्ता, एडीए सचिव गरिमा सिंह, डॉ. रंजना बंसल, डॉ. रेणुका डंग, सुधीर नारायण, डिंपी मिश्रा, अशोक चौबे, टूरिज्म गिल्ड के हरि सुकुमार, पूनम सचदेवा, डॉ. डीवी शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link