[ad_1]
Agra: खुले नाले में गिरा स्कूटी सवार, लोगों ने निकाला बाहर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सेंट जोंस कॉलेज चौराहे के पास खुले पड़े नाले में सोमवार दोपहर बेसनबस्ती निवासी उवैश स्कूटी के साथ गिर गया। लोहामंडी की ओर जा रहे उवैश नाले के किनारे से स्कूटी लेकर निकल रहे थे कि ऑटो के सटकर निकलने से डगमगा गए और स्कूटी समेत गहरे नाले में गिर पड़े।
क्षेत्र के दुकानदार चंद्रभान ने उन्हें तुरंत ही दौड़कर नाले से बाहर निकाला। नाले से जैसे तैसे बाहर निकले उवैश के हाथ पैर में चोट भी आई है। बाद में स्थानीय दुकानदारों की मदद से स्कूटी को भी बाहर निकाला गया। तब उसकी जान बच सकी।
10 दिन में हो चुके आठ हादसे
धनौली में मुल्ला की प्याऊ के पास बारात देखने गई दो बच्चियों की नाले में गिरने से हुई मौत के बाद नाले में गिरने की घटनाओं में एकाएक इजाफा हुआ है। 10 दिनों के अंदर नाले में गिरने के 8 हादसे हो चुके हैं, जिनमें दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लोग चोटिल हो चुके हैं और लोगों की मदद से बाल-बाल बच गए।
शहर में खुले पड़े नालों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। ताजनगरी, फतेहाबाद रोड, लोहामंंडी, खतैना, राजपुर चुंगी, धनौली, दयालबाग समेत जगहों पर खुले नालों में वाहनों के भी गिरने से लोग घायल हुए हैं। इन नालों को लोहे के जाल से कवर कराने की मांग क्षेत्रीय लोगों और दुकानदारों ने की है।
[ad_2]
Source link