[ad_1]
थाना खंदौली
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के खंदौली में छेड़छाड़ पीड़ित महिला के फंदे से लटककर आत्महत्या करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले दरोगा अर्जुन सिंह को सोमवार को पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया। इधर, सोमवार को भी तमाम नेताओं व संगठनों के लोगों ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मृतका के पति ने कहा की सभी लोग आश्वासन देकर चले जा रहे हैं। घटना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है। कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा। जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।
पीड़ित परिवार से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री
सोमवार को कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल पार्टी के कार्यकर्ता मुकेश गुप्ता, राजू प्रधान खंदौली, प्रमोद उपाध्याय, उमा शंकर पचौरी, आनंद शर्मा, आदि लोग पीड़ित परिवार से मिले। कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने घटना की निंदा की। कहा कि अगर खंदौली पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज यह मामला न होता।
Agra: पति नहीं था पसंद तो पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, मौसेरा भाई बता प्रेमी को बुलाया और करा दी हत्या
उन्होंने मौके पर ही थाने पर तैनात दरोगा प्रदीप सिंह से पूछा कि आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी क्यों हो रही है। आरोपियों के घरो को कुर्क किया जाना चाहिए। कहा कि सिर्फ दरोगा की ही लापरवाही नहीं है, अभी जांच चल रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बच्चे की परवरिश के लिए विवेकाधीन कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link