[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की दोपहर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के शमसाबाद रोड की है। यहां फतेहपुर सीकरी के चार हिस्सा निवासी राजवीर (31) किसी परिचित से मिलकर बाइक से घर लौट रहे थे। शमसाबाद मार्ग पर एकता चौकी क्षेत्र में कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर को छोड़कर चालक भाग निकला। जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।
पुलिस ने कैंटर को किया सीज
घटना को लेकर परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। जाम भी लगा दिया। इससे वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि कैंटर को सीज कर दिया गया है। चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link