[ad_1]
Agra: कुश्ती प्रतियोगिता में 125 पहलवानों ने पदक के लिए बहाया पसीना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के किरावली स्थित चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के 30 महाविद्यालयों के 125 पहलवानों ने बाजुओं का दम दिखाया।
इस अंतर महाविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में अतुल, 60 किलो भार वर्ग में रविंद्र सिंह, 63 किलो भार वर्ग में चिराग चौधरी पहले स्थान पर रहे। 67 किलो भार वर्ग में दाऊजी चौहान, 72 किलो भार वर्ग में प्रदीप सिंह, 77 किलो भार वर्ग में पवन कुमार, 82 किलो भार वर्ग में गोपाल चौधरी, 87 किलो भार वर्ग में विनोद, 130 किलो भार वर्ग में सौरभ को पहला स्थान मिला।
यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर आने लगीं चीखने की आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ खून से लथपथ मिले दोनों
फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में देशदीपक, 65 किलो भार वर्ग में पुष्पेंद्र, 70 किलो भार वर्ग में नर सिंह, 74 किलो भार वर्ग में दीपक लोकना, 79 किलो भार वर्ग में शीतल कुमार, 86 किलो भार वर्ग में अजय, 92 किलो भार वर्ग में वीकेश, 97 किलो भार वर्ग में गौरव, 125 किलो भार वर्ग में प्रतीक पहले स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ेंः- UP: शादीशुदा पर आया युवक का दिल, मौका देखकर भगा ले गया; पति को भनक तक न लगी… दुखड़ा सुन पुलिस भी चकराई
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल और विशिष्ट अतिथि जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा व डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया।
महिला पहलवानों ने भी दिखाया दम
फ्री स्टाइल महिला वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में राधिका माथुर, 53 किलो भार वर्ग में खुशी परिहार, 55 किलो भार वर्ग में गीतांजलि चौधरी, 57 किलो भार वर्ग में रूमी कुमारी, 59 किलो भार वर्ग में काजल, 62 किलो भार वर्ग में काजल चौधरी, 65 किलो भार वर्ग में सोनिया चौधरी और 68 किलो भार वर्ग में शिवानी पहले स्थान पर रहीं।
[ad_2]
Source link