[ad_1]
किशोरी को अगवा करने की कोशिश
विस्तार
आगरा कार सवार युवकों ने युवती को उठाने की कोशिश की। घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे थाना कागारौल क्षेत्र के एक गांव की है। यहां नाबालिग किशोरी खेतों की तरफ कूड़ा डालने गई थी। रास्ते में चार-पांच युवकों ने अपनी वैन रोककर नाबालिग किशोरी का हाथ पकड़कर वैन में खींचने लगे। किशोरी ने साहस दिखाते बदमाशों के हाथ में कसकर काट लिया। इससे वह हाथ छुड़ाकर भाग खड़े हुए।
इसके बाद किशोरी ने शोर मचा दिया। इस पर आसपास की महिलाएं और लोग एकत्रित हो गए। दिन दहाड़े किशोरी को अगवा करने के प्रयास की जानकारी से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने कार का पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आई। रास्ते में पड़ने वाले एक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो कार जाती हुई दिखाई दी।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वैन को थाने ले आई। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी के साथ वारदात करने वाले आरोपी जिस वैन से आए थे उस गाड़ी की पहचान कर ली गई है। किशोरी के परिजनों ने तहरीर दी है।
ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ने रात्रि में कार और उसके चालक को छोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। थाना प्रभारी अजय तोमर ने बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर मिली है। इस पर पुलिस काम कर रही है। जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link