[ad_1]
कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
प्यार का पंचनामा फेम बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कृति सैनॉन शनिवार को सिकंदरा स्थित अमर उजाला कार्यालय आ रहे हैं। वह यहां अमर उजाला में प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन करके सवाल का सही जवाब देने वाले 15 भाग्यशाली विजेताओं से रूबरू होंगे। अपनी फिल्म शहजादा का प्रमोशन करेंगे।
फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन व कृति सैनॉन शनिवार को ताजमहल के दीदार करने के बाद अमर उजाला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां वह अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म शहजादा की खासियत बताएंगे। रोहित धवन निर्देशित और टी-सीरीज़ फिल्म्स की ओर से निर्मित फिल्म में कार्तिक व कृति के साथ परेश रावल, मनीषा कोइराला, राजपाल यादव, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और मॉरीशस में की गई है।
फिल्म का स्कोर और साउंड ट्रैक एलबम प्रीतम ने दिया है। फिल्म शहजादा के गीत ‘मुंडा सोना हूं मैं.. कुड़ी तू करोड़ की’ और दूसरा गाना छेड़खानियां पहले ही हिट हो चुके हैं। अमर उजाला ने क्यूआर कोड स्कैन करके कार्यक्रम में भाग लेने वालों को चयनित किया था। इसमें सैकड़ों लोगों की प्रविष्टियां आईं। सवालों के सही जवाब देने वाले 15 विजेताओं को फोन करके सूचित कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link