[ad_1]
21 नवंबर 2022 को ताजमहल में अमेरिकी नौसेना सचिव के साथ फर्जी गाइड असद आलम खान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में ताजमहल, आगरा किला से लेकर फतेहपुर सीकरी तक कमीशन की आड़ में वीआईपी की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। अमेरिकी नौसेना सचिव, वियतनाम के रक्षामंत्री और अल सल्वाडोर का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल फर्जी गाइडों को शिकार हो चुका है।
फर्जी गाइड व लपकों की एंपोरियम से सांठगांठ हैं। विदेशी पर्यटकों को घुमाने के बाद खरीदारी के लिए एंपोरियम ले जाते हैं। जहां मार्बल आइटम, ताजमहल स्मृति चिह्न, पेठा व चाय पत्ती के नाम पर हजारों रुपये की ठगी होती है। विदेशी मुद्रा में भुगतान होता है। जिसमें फर्जी गाइड और उसे लगाने वाले तक को कमीशन मिलता है।
[ad_2]
Source link