[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
आगरा के बरहन में ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपये हार जाने पर फाइनेंसकर्मी सोनू चौधरी ने पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी थी। वह कंपनी के रुपये हड़प कर उससे भरपाई करना चाह रहा था। पुलिस ने पूछताछ में राज खुल जाने पर सोनू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सोनू चौधरी जिला फिरोजाबाद के टूंडला स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी था। सोमवार शाम को बरहन क्षेत्र के गांव नगला गोल गांव के पास से उसने शाम साढ़े 6 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। बताया कि उसके साथ एक लाख 72 हजार 675 रुपये की लूट बदमाशों ने कर ली है। सूचना पर डायल 112 पुलिस, बरहन थाने की पुलिस, डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, एसीपी एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता व एसओजी टीम पहुंच गई।
एसीपी एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि सोनू चौधरी निवासी नगला विजयी थाना राया, मथुरा से पुलिस ने पूछताछ की तो मामला ऑनलाइन गेम का निकला। सोनू 2 माह के अंदर 1.72 लाख से अधिक की रकम हार चुका था। सोमवार को भी सोनू करीब 35 हजार रुपये हारा। कुल 2 माह की रकम की भरपाई करने के लिए उसने फर्जी लूट का ताना-बाना बुना। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि फाइनेंसकर्मी ने कंपनी के रुपये हड़पने की नीयत से पुलिस को लूट की फर्जी सूचना दी। इससे उस पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें – ससुर ने पानी पिलाकर किया दुष्कर्म: बहू की आपबीती, कार में लूटी मेरी अस्मत, पति को सुनाई दास्तां तो उसने भी…
[ad_2]
Source link