[ad_1]
विस्तार
आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में सत्संग सुनकर घर वापस आ रहे दंपती के बैग से ऑटो गैंग ने सोने के जेवर निकाल लिए। दंपती के बेटे ने रकाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें – नर्स से दरिंदगी: नाइट ड्यूटी के लिए रोका, चैंबर में बुलाकर बनाया बंधक, कपड़े फाड़े; पूरी रात नोंचता रहा दरिंदा
सत्संग से आ रहे थे वापस
गणपति विलास, रकाबगंज निवासी भगवानदास ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को उनके पिता मेघराज और मां राधारानी देवी मॉल रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास से घर वापस आ रहे थे। उन्होंने घर के लिए ऑटो किया था जिसमें बैठकर करियप्पा रोड होते हुए घर आ गए।
ये भी पढ़ें – शादी की ऐसी जिद: भाई ने दर्ज कराया था बहनों के अपहरण का मुकदमा, सच सामने आया तो उड़ गए होश
बातों-बातों में निकाले बैग से जेवर
घर पर बैग का सामान चेक करने पर पता चला कि ऑटो वालों ने सोने के दो कंगन और अंगूठी निकाल ली। रास्ते में हुब्बलाल इंटर कॉलेज के पास ऑटो चालक ने अपने दो साथियों को बुलाया था। उन्होंने ही बातों-बातों में बैग से जेवर निकाल लिए। रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – UP: दामाद ने की ऐसी हरकत, भूल गया वो बेटी का पति है …., ससुर ने इस कदर पीटा; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
[ad_2]
Source link