[ad_1]
आटो का चालान करते आरटीओ के अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में संभागीय परिवहन विभाग ने बुधवार को कई क्षेत्रों में ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया। एआरटीओ और दो पीटीओ की टीम ने बिना वर्दी के 206 चालकों का चालान किया। शहरी सीमा में 56 लाल रंग वाले ऑटो पकड़े गए।
गुरु का ताल गुरुद्वारा के सामने ऑटो दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद भी ऑटो चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन के तीन दलों ने बुधवार को बोदला, सिकंदरा, गुरु का ताल, खंदारी, भगवान टॉकीज, वाटरवर्क्स और रामबाग चौराहे पर ऑटो चालकों के चालान किए। यात्री कर अधिकारी शिव कुमार मिश्र ने बताया कि ऑटो चालक वर्दी नहीं पहन रहे हैं। इस पर 206 चालकों का चालान किया। जुर्माना 500 रुपये है।
शहरी परमिट न होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के लाल रंग वाले ऑटो सिकंदरा, रामबाग और टेढ़ी बगिया मार्ग पर दिखे। करीब 56 लाल ऑटो का चालान किया गया। परमिट उल्लंघन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना है। एआरटीओ (प्रवर्तन) आलोक कुमार और यात्री कर अधिकारी अमित वर्मा की टीम भी कार्रवाई में शामिल रही।
ऑटो चालकों ने बदल लिए मार्ग
आरटीओ के चेकिंग अभियान को देखकर कई ऑटो चालकों ने मार्ग बदल लिए। इससे सवारियों को दिक्कत हुई। रुनकता से सिकंदरा आने वाले ऑटो सब्जी मंडी पर रुक गए और यहीं पर सवारी उतार दी। इसी प्रकार की स्थिति अन्य मार्गों पर देखने को मिली।
[ad_2]
Source link