[ad_1]
मार्बल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) को टाइल्स व मार्बल कारोबारियों के यहां छापे में काफी गड़बड़ मिली है। विभाग ने टाइल्स व मार्बल कारोबारियों के यहां स्टॉक व रिकॉर्ड में अंतर मिलने पर 24 लाख रुपये जमा कराए हैं। इंटलीजेंस की सूचना पर विभागीय टीमों ने कार्रवाई की।
मिली थी शिकायत
राज्य कर विभाग को शिकायत मिली थी कि टाइल्स व मार्बल कारोबारी कर जमा नहीं कर रहे हैं। विभागीय टीमों ने इंटेलीजेंस की सूचना पर बुधवार दोपहर शाहदरा मंडी के पास अग्रवाल टाइल्स, एसआर मार्बल टाइल्स, श्रीजी ग्रेनाइट समेत पांच इकाइयों पर छापामारी की थी। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भाग गए थे। विभागीय कार्रवाई देर रात तक चली थी।
खरीद व बिक्री का लिया रिकॉर्ड
विभागीय अधिकारियों ने इकाइयों से खरीद व बिक्री का रिकॉर्ड लिया था। स्टाक चेक किया गया था। कागजात जब्त किए गए थे। अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह ने बताया कि स्टाक का मिलान करने के बाद मार्बल व टाइल्स कारोबारियों से 24 लाख रुपये का कर विभाग ने जमा कराया है।
[ad_2]
Source link