[ad_1]
एकेडमिक बिल्डिंग के छज्जे का प्लास्टर गिरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक बिल्डिंग के छज्जे का प्लास्टर अचानक से गिर गया। इस मलबे की चपेट में आकर वहां से गुजर रहा एक तीमारदार घायल हो गया, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वहां बैरिकेडिंग कराई।
एसएन मेडिकल कॉलेज की बहुमंजिला अकेडमी बिल्डिंग का छज्जा मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत के नीचे से गुजर रहा एक तीमारदार सिर में गिट्टी लगने से चोटिल हो गया। अन्य तीमारदार बाल-बाल बचे। हादसे के तुरंत बाद यहां बैरिकेडिंग कर दी गई, जिससे कोई उधर से नहीं गुजरे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इमारत बहुत पुरानी है। सन् 1965 में इसे बनाया गया था। नई बिल्डिंग तैयार कराई जा रही है। तब तक छज्जे की मरम्मत करा दी जाएगी। बता दें एसएन मेडिकल कॉलेज में ऐसा हादसा पूर्व में भी हो चुका है। कुछ साल पहले एसएन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टाइल गिर गई थी, जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। वो परिवार के बच्चे का इलाज कराने के लिए आया था। बाद में मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी बिल्डिर को गिरफ्तार किया गया था।
[ad_2]
Source link