[ad_1]
एयरपोर्ट
– फोटो : social media
विस्तार
आगरा में ईदगाह रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम आधी रात से शुरू होने के बाद यह मार्ग बंद कर दिया गया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी खेरिया एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को होगी। ताजमहल देखने आने और जाने वाले लोगों को होटल से एयरपोर्ट तक जाने के लिए इसी पुल के जरिए आना-जाना होता था। पर रूट डायवर्जन के कारण पर्यटक बसों को ट्रैफिक पुलिस ने ग्वालियर रोड, रोहता, नहर से होते हुए मलपुरा, धनौली, खेरिया मोड़ होकर निकलने को कहा है, जिससे बसों के एयरपोर्ट तक पहुंचने में लंबा समय लगेगा। शहर के पर्यटन उद्योग और टूर ऑपरेटरों ने इसकी जगह अन्य विकल्प अपनाने की अपील की है।
टूर ऑपरेटर सुमित उपाध्याय के मुताबिक, ईदगाह चौराहे से नगला छऊआ होते हुए बाराखंभा से अर्जुन नगर तक छोटे वाहन कार आदि तो चले जाएंगे, लेकिन यहां रुई की मंडी फाटक भी मरम्मत के कारण बंद होने से ट्रैफिक का दबाव भी रहेगा, जिससे 35 दिन तक टैक्सियों को परेशानी झेलनी होगी। एयरपोर्ट जाने के लिए किसी अन्य रास्ते का इस्तेमाल करने दिया जाए। इससे बेहतर है कि किसी अन्य गेट के जरिए एयरपोर्ट में प्रवेश की सुविधा दी जाए।
टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि एयरपोर्ट जाने के लिए ईदगाह आरओबी ही सबसे ठीक रास्ता था, पर पर्यटक बसों को ग्वालियर रोड, रोहता, मलपुरा, धनौली होकर जाने को कहा गया है। इससे पर्यटकों को फ्लाइट पकड़ने के लिए होटल से कम से कम दो से ढाई घंटे पहले निकलना होगा, तब एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। प्रशासन को वैकल्पिक मार्ग पर विचार करना चाहिए, ताकि लोगों को जाम से बचाया जा सके।
[ad_2]
Source link